breaking news




म्यांमार से लेकर थाईलैंड तक 7.9 त्रीवता की जोरदार भूकंप से धरती कांप उठी

शुक्रवार को म्यांमार में दो जोरदार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड में भी इन्हें महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा. जिसकी त्रीवता 7.9 मापी गई इस भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) भी ढह गया. माना जा रहा है कि चीन और ताइवान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।